आ रहा है एक नए मोडेल ओर बेहतरीन Look के साथ iPhone 17 सीरीज

आज कल की भाग दोड़ भरी जिंदगी मे Apple हर साल अपने iPhone की एक नई सीरीज लॉन्च करता है, इसी तरह आने वाले कुछ महीनों मे iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है।

iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Air
iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Air

कई लिक्स के अनुसार चीनी डमी मॉडल ने iPhone 17 सीरीज बहुप्रतीक्षित संभावना को बढ़ा दिया है। इस बार लाइनअप में कई बदलाव हुए हैं, इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया मोडेल iPhone 17 Air भी शामिल होगा।

नए आईफोन एयर की कुल मोटाई केवल 5.5mm के आसपास होगी, ओर यहां कुछ विवरण दिए गए हैं कि iPhone 17 Air मॉडल के कैमरे से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

अटरेकटिव केमेरा सेटअप

Apple के केमेरा इतिहास मे अब तक सबसे बेहतरीन केमेरा माना जा रहा है, iPhone 17 मे केमेरा सेटअप की बात करे तो आपको फ्रन्ट मे 24MP ओर रियर केमेरा मे आपको दो केमेरा सेटअप के साथ 48mp मेइन केमेरा ओर अल्ट्रा वाईड केमेरा मे आपको 48MP या 12MP सेटअप के साथ मिल सकता है।

परफ़ोर्मेंस मे कोई कमी नहीं

iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने मे अभी कई महीने बाकी है कुछ जानकारी के अनुसार प्रोसेसर A19 Chip प्रोसेसर के साथ देखने को मिल सकता है। जो की एक ऐसा पेरफ़ॉर्मेंस निकाल के देता है जो हर एक गेमर ओर प्रोफेशनल को चाहिए होता है जिसमे आप कितनी भी भारी भरकम एप चलाओ या गेम खेलों, विडिओ एडिटिंग करो या मरजी चाहे उतना मल्टीटास्कींग करलों उसमे अब तक Apple के फोन अच्छा परफ़ॉर्मेंस देते आए है।

बेहतरीन बेटरी केपेसिटी

iPhone 17 Series मे बेटरी मे आपको बदलाव दिख सकता है हालाकी अभी जानकारी के अनुसार बेटरी केपेसिटी बदलाव का कोय उल्लेख नहीं दिया गया, लेकिन आप को मालूम होगा की Apple की बेटरी का परफ़ॉर्मेंस एक बेहतरीन लेवल पर माना जाता है तो उसमे कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी।

नए लुक के साथ सबसे पतला iPhone 17 Air

iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च होने वाला है जिसक पतला लुक ओर परफ़ोर्मेंस को देखने का इंतजार हर एक iPhone यूसर को रहने वाला है। क्योंकि Apple iPhone 17 Air को बहुत पतला बनाने की योजना बना रहे है। अफ़वाहों से पता चलता है कि फ़ोन केवल 5.5mm मोटा होगा।

iPhone 17 Air First thinnest Iphone
iPhone 17 Air First Slimest Iphone

iPhone 17 Air मे एक सिंगल रियर 48MP का कैमरा होगा, ओर साथ मे सेल्फ़ी कैमरा 12MP iPhone 16 जेसे होने की संभावना है, फ़ोन में टेलीफ़ोटो लेंस ओर अल्ट्रा वाईड केमेरा के लिए कोई जगह नहीं होगी। डिस्प्ले के बारे मे देखा जाए तो 6.6 इंच का देखने को मिल सकता है ओर यहां कुछ विवरण दिए गए हैं कि iPhone 17 Air मॉडल के केमरा ओर पेरफ़ॉर्मेंस से क्या उम्मीद कर सकते हैं।

प्रीमियम डिजाइन के साथ अच्छा विकल्प

iPhone 17 सीरीज ओर पहले लॉन्च कीये गए मोडेल की कीमत भले ही प्रीमियम केटेगरी मे आती हो लेकिन इसकी प्रीमियम डिजाइन ओर बील्ट क्वालिटी, केमेरा क्वालिटी, ओएस एक्सपीरियंस ओर पेरफ़ॉर्मेंस मे कोई कमी नहीं दिखती। अगर आप ये विकल्प चुनते है तो apple के इकोसिस्टम मे यह फोन आपको उस दुनिया मे खास जगह दे सकता है।

अगर आपको ये आर्टिकल लाभदायी लगे तो अपने दोस्तों को जरूर भेजे ताकी वो भी आपके साथ हमारे पेज पे बताई जाने वाली ऑफर्स ओर टिप्स को पढ़ के इसका लाभ उठा पाए।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। इस फोन की कीमत और उपलब्धता समय के साथ बदल सकते हैं। खरीदने से पहले कृपया संबंधित वेबसाइट या विक्रेता से जानकारी की पुष्टि अवश्य करें।

Leave a comment